बिहार – पटना जिले में आम आदमी पार्टी द्वारा पेट्रोल डीजल को GST के दायरे में लाने की माँग के समर्थन में चलाए जाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में आज पटना जिले के मनेर विधान सभा की ओर ओर से शिवाला चौक पर सभा की गई।सभा के बाद स्थानीय ग्रामीणों के साथ दानापुर बिहटा मार्ग को विरोध स्वरूप दो घन्टे तक जाम रखते हुए बीच शिवाला चौराहे पर पीएम मोदी का पुतला फूंका गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व चौधरी ब्रह्मप्रकाश सिंह एवम मनेर विधानसभा अध्यक्ष रवि भूषण सिंह ने किया।संचालन मनेर विधानसभा उपाध्यक्ष मुकेश यादव कर रहे थे।
मौके पटना जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मुख्य अतिथि थे। उन्होंने जिला कमिटि की टीम के साथ विधानसभा के कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई किया।उनके साथ शिवाला पहुंचने वालो में जिला सचिव विद्याभूषण शर्मा, दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष साधुशरण चौधरी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, जिला सचिवालय से जितेंद्र सिंह,जिला सोशल मीडिया टीम सदस्य सौरभ शर्मा, पटना साहिब विधानसभा युवा नेता रोहित कुमार,जिला श्रमिक प्रकोष्ठ सचिव आशुतोष गराई आदि प्रमुख थे।
उपस्तिथ भीड़ को सम्बोधित करते हुये मुख्यातिथि जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि- पेट्रोल डीजल की कीमतें घटाये जाने तक हमारा चरणबध्द आंदोलन जारी रहेगा।पटना जिला के सभी विधानसभाओं के चौक चौराहे पर इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार चलाये जायेंगे।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार