शिवालयों मे आज उमड़ेंगे श्रद्धालु, मंदिरों में पहुंचे कांवड़ियों के जत्थे

बरेली। सावन के दूसरे सोमवार को शहर के मंदिरों में कांवड़ियों के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। रविवार शाम से ही मंदिरों में कांवड़ियों के जत्थे पहुंचने शुरू हो गए। भारी भीड़ जुटने के मद्देनजर मंदिरों की प्रबंध समितियों के साथ पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए है। मंदिरों में सुबह से महिला-पुरुष पुलिस कर्मी तैनात कर दिए जाएंगे। अलखनाथ मंदिर, धोपेश्वर नाथ मंदिर, त्रिवटीनाथ और पशुपति नाथ मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ियों के लिए भंडारे की व्यवस्था भक्तों ने की है। मंदिरों के बाहर पूजन सामग्री की दुकानें रविवार रात से ही सज गई। पीलीभीत रोड के महाकालेश्वर मंदिर में कई जत्थे पहुंच गए। वहीं, दिनभर सड़कों पर बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए कांवड़ियों के जत्थे गंगाजल लेकर आते तो कुछ जत्थे गंगा जल लाने के लिए कछला जाते नजर आए। सनातन धर्म मंदिर से कांवड़ लेकर निकले पंजाबी युवा संगठन के सदस्यः पंजाबी युवा संगठन की ओर से 17 वीं डाक कांवड़ यात्रा रविवार को श्री सनातन धर्म मंदिर से कछला के लिए रवाना हुई। मेयर डॉ. उमेश गौतम, रवि छाबड़ा, तिलक राज दूसेजा, अतुल कपूर ने कांवड़ियों को तिलक कर यात्रा का आंरभ किया। कांवड़िये सोमवार को बाबा धोपेश्वर नाथ मंदिर, श्री सनातन धर्म मंदिर और श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन में जलाभिषेक करेंगे। वही कछला से जल लेकर लौटे छह सौ कांवड़ियों के जत्थे का रविवार को जोगी नवादा स्थित बाबा वनखंडी नाथ मंदिर में भव्य स्वागत किया गया। रामलीला समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू, समिति के संरक्षक धर्मेंद्र राठौर रिंकू आदि ने फूल बरसाकर कांवड़ियों का स्वागत किया। सुनील दत्त, वैभव भारद्वाज, अमर सिंह राठौड़, प्रमोद राठौड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *