बरेली। शहर के मोहल्ला साहूकारा निवासी शिवम इंजीनियर है। वह पढ़ाई के बाद चीन में जॉब करने चले गए। वही उनकी मुलाकात लूसी से हुई। दोनों में बातचीत हुई। दोस्ती के बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। इंग्लैड के मैनचेस्टर की रहने वाली लूसी रॉलिंग ने बरेली के शिवम मिश्रा से कोर्ट मैरिज के लिए सदर तहसील में आवेदन किया है। इस पर अब तहसील से दोनों पक्षों के सत्यापन के लिए नोटिस जारी हुआ है। शहर के साहूकारा निवासी शिवम के आवेदन मे दर्ज जानकारियों का सत्यापन किला थाना से होगा जबकि लूसी के सत्यापन और एनओसी रिपोर्ट इंग्लैंड के दूतावास से मांगी गई है। सार्वजनिक सूचना जारी कर आपत्ति भी मांगी गई है। अगर 30 दिन मे कोई आपत्ति दर्ज नही हुई तो कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया शुरू होगी। किसी भी पक्ष से आपत्ति मिलने पर उसका निस्तारण एसडीएम कोर्ट मे होगा। गोरी मैम और देसी छोरे की कहानी शहर मे चर्चा का विषय बनी हुई है। एसडीएम सदर गोविंद मौर्य के मुताबिक दोनों ने गवाहों के साथ बरेली की सदर तहसील में कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया है। नियम अनुसार नोटिस के साथ दोनों पक्षों से आपत्ति के लिए सूचना जारी कर दी गई है। इसके बाद कोर्ट से विवाह स्वीकृति मिलेगी और प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव