बिहार: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड अंतर्ग मुराहरलोचन पुर पंचायत के मुरा गांव मे शिव हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया । इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कलश यात्रा कर कलश स्थापना की गई ।बताया जाता है कि आचार्य पंडित श्री शशि कातं झा ने प्राण प्रतिष्ठा करायी ।इस दौरान नन्द किशोर सिंह चुननु सिंह ननदीपत सिंह शिवबालक सिंह राकेश कुमार सिंह आदि ने प्राण प्रतिष्ठा मे भाग लिया ।कलश यात्रा गंडक नदी से जल लेकर मंदिर परिसर मे स्थापित किया गया है ।
अंजूम सहाब, मुज़फ़्फ़रपुर।