शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज में गिरराज जी का पूजन व भोग अर्पित कर भंडारे का हुआ आयोजन

बरेली- भगबान श्रीकृष्ण ने पहले इन्द्र की जगह गिरराज जी का पूजन करबाया और जब इन्द्र ने अपनी पूजा की जगह गिरराज जी पूजन होते देख महाप्रलयकारी बर्षा की उस बर्षा से ब्रजबासियो की रक्षा के लिए भगबान श्रीकृष्ण ने गिरराज धारण किया उस समय भगबान श्रीकृष्ण की आयु मात्र वर्ष की थी और सात कोस के गिरराज सात दिन धारण किए इसके बावजूद उस जगतपिता जगदीश्वर भगबान श्रीकृष्ण से जब माता यशोदा ने पूंछा कि लाला सात कोस गिरराज सात दिन धारण किए थक गया होगा उस समय भगबान कृष्ण ने बहुत सुंदर जबाव देते हुए संसार को एक अद्भुत शिक्षा दी है। क्या बोले—-‘कछु माखन को बल बडो कछु गोपन करी सहाय, श्रीराधे जू की कृपा तेज गिरबर लिओ उठाय।
माता यशोदा से उत्तर देते हुए भगवान श्रीकृष्ण ने कहा जो नित्यप्रति ताजा-ताजा माखन खिलाती हो मैया कुछ उस माखन का बल था मेरे अंदर और कुछ गोप’- गुवालो ने लाठी लगाकर हमारी सहायता कर दी थी और श्रीराधा जी की कृपा से गिरराज गोर्बधन उठाया था। सर्वसर्मथ बान होकर भी दूसरो का मान बढाने के लिए दूसरो श्रेय दे रहे है गिरराज उठाने बाले गिरधारी और आज जरा सा कार्य संसारिक ब्यक्ति कर लेता है तो संसार को जताने की कोशिश करता है कि यह कार्य हमने किया है इसीलिए भगवान श्रीकृष्ण ने लीला की और गिरधारी नाम पडा। कार्तिक शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को हर वर्ष भगबान गिरराज जी की पूजा की जाती है और छप्पन प्रकार के ब्यजन बनाकर भगबान को भोग लगाया जाता है इसी उपलक्ष्य मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे आज 26 अक्टूबर 2022 को दोपहर बारह बजे गिरराज जी का पूजन किया गया भोग अर्पित कर भंडारे का आयोजन किया पंडित सुशील कुमार पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डाक्टर अरुण कुमार जी,सासंद धर्मेन्द्र कश्यप जी, बिथरी बिधायक डाक्टर राघवेन्द्र शर्मा जी ,कैन्ट बिधायक संजीब अग्रवाल जी, बिकास शर्मा आयकर निरीक्षक, रविन्द्र सिंह, त्रिलोक दयाल जी ,संजीब आयलानी, अशोक सक्सेना जी, सुशील अग्रवाल, इन्द्र देब त्रिबेदी जी, प्रबीन भारद्वाज, गौरब अरोरा ,सज्जन निमानी आदि अनेक गणमान्य ब सैकडो भक्त जनो ने प्रसाद ग्रहण किया ।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *