बरेली- शिया वक्फ बोर्ड में दर्ज संपत्ति को निजी बताने वालों की अब खैर नहीं होगी।अब इस पर शिया वक्फ वोर्ड ने कार्यवाही करने का मन बना लिया है।ऐसा ही एक मामला बरेली मे प्रकाश मे आया है।मामला थाना किला सब्जी मंडी कोठी इमामबाड़ा नवाब साहब है जो शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में दर्ज है।
जानकारी के अनुसार उनकी पुत्री हुमा जैदी, डॉक्टर ताहिर जैदी द्वारा निजी संपत्ति बताकर इमामबारगाह को तोड़कर मॉल बनाने की तैयारी चल रही है जिसकी शिकायत बरेली के आवाम व इमाम ने लिखित में दर्ज कराई थी जिस पर चेयरमैन अली जैदी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने बरेली जिला अधिकारी नगर आयुक्त बरेली नगर निगम को काम रोकने के आदेश पारित किए है।आरोप है कि हुमा जैदी ने अपनी निजी इमारत काे जर्जर हालत बता कर नगर निगम बरेली से तोड़ने के आदेश ले लिए थे जिसके आधार पर इमामबाड़े की कोठी को तोड़ा जा रहा था जिसका विवाद सक्षम न्यायालय लखनऊ में चल रहा है। नवाब साहब इमामबाड़ा कोठी अभी बोर्ड में दर्ज है कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर शिया सेंट्रल बोर्ड की ईमानदारी निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे थे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार काे उत्तर प्रदेश से हटाना चाहते हैं जिस मुहिम पर चेयरमैन अली जैदी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा कार्रवाई पर वक्फ माफियाओं में खलबली मची है शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की छवि धूमिल करने वाले अपराधियों पर बोर्ड द्वारा कानूनी शिकंजा भी अब कसा जाएगा।
– बरेली से तकी रज़ा