आजमगढ़- आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र में एक दलित शिक्षिका संग स्कॉर्पियो वाहन में धगैंगरेप के मामले में न्याय दिलाने और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के स्थानीय थाना परिसर के सामने दो दिन पूर्व हुए धरना प्रदर्शन को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों व पीड़ित परिजनों के साथ ही अज्ञात सैकड़ों लोगों पर मुकदमा दर्ज़ किया गया है। एफआईआर दर्ज़ करने का समाजवादी पार्टी ने विरोध किया है। सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व विधायक नफीस अहमद ने पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि सरकार पुलिस के दम पर जुल्म ढा रही है और पीड़ितों की आवाज़ दबाना चाह रही है। लेकिन सपा इससे डरने वाली नहीं है और न्याय की आवाज़ को पुरजोर तरीके से न केवल उठायेगी बल्कि न्याय के लिए हाई कोर्ट का दरवाज़ा भी खटखटाएगी। कहा कि आने वाले असेम्बली के सेशन में भी पुरजोर मुद्दे को उठाया जाएगा। मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच हो। कहा कि सपा ने धरना प्रदर्शन किया था लेकिन सरकार व पुलिस को विरोध पसंद नहीं है। बता दें कि 16 नवम्बर को कोचिंग से पढ़ कर शिक्षिका घर लौट रही थी तभी घटना हो गयी। आरोप है कि बीजेपी के झंडा लगे वाहन के चलते प्रभावशाली होने के चलते पुलिस मामले को दबाने में लग गयी। 3 दिन बाद मेडिकल हुआ।
रिपोर्ट,-:राकेश वर्मा
आजमगढ़