बरेली। छात्रा को पीटने को लेकर उसकी मां और शिक्षिका के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्ष शिकायत लेकर थाने पहुंचे और फिर उनमें समझौता हो गया। प्राथमिक विद्यालय रम्पुरा माफी की एक शिक्षिका ने सोमवार को किसी बात पर कक्षा चार की एक छात्रा को थप्पड़ मार दिए थे। मंगलवार को जब शिक्षिका स्कूल पहुंची तो छात्रा की मां भी पहुंच गई और शिक्षिका से मारपीट कर दी। इसके बाद शिक्षिका अपने पति और साथी शिक्षकों के थाने पहुंची और घटना की तहरीर देकर छात्रा की मां पर मारपीट का आरोप लगाया। वहीं छात्रा की मां ने भी बेटी को पीटने के आरोप में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई है। समझौता नामा थाने में दाखिल कर दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव