आंवला, बरेली। शिक्षामित्रो ने बुधवार को एसडीएम कमलेश कुमार को एक पत्र देकर मांग की है कि उन लोगों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। शिक्षामित्रों ने कहा है कि उन लोगों को पंचायत बीएलओ के कार्यों व जनगणना में मूल तैनाती के स्थान पर शिक्षामित्रों को जनगणना कार्य में ड्यूटी लगाई जाए। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह के नेतृत्व में तहसील आंवला के एसडीएम कमलेश कुमार सिंह मुलाकात कर शिक्षामित्रों की समस्याओं के संबंध में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुखता से बीएलओ कार्य में शिक्षामित्र की ड्यूटी न लगाए जाने व जनगणना में मूल तैनाती के स्थान पर शिक्षामित्रों को जनगणना कार्य में ड्यूटी लगाए जाने का अनुरोध किया। जिस पर एसडीएम आंवला ने आश्वस्त किया कि किसी शिक्षामित्र की ड्यूटी बीएलओ कार्य में नहीं लगाई जाएगी एवं जनगणना का कार्य उनके अपने मूल गांव में ही कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष हेत सिंह यादव, जिला संरक्षक विनीत चौवे, ब्लॉक अध्यक्ष विजय चौहान, सुभाष सिंह, रामनिवास, दिनेश यादव, जलील खां, धर्मवीर, अरविंद आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव