बरेली। लंबित मांगों को लेकर शिक्षामित्र अब पूरी तरह से आंदोलित हो गए है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले सोमवार को सेठ दामोदर स्वरूप पार्क मे धरना प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम तृप्ति गुप्ता को सौंपा। प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि सरकार को विगत 22 बर्षो से शिक्षण कार्य करते आ रहे शिक्षामित्रों की समस्याओं को देखते हुए जल्द ही भारतीय लेवर एक्ट के तहत न्यूनतम मानदेय 24 हजार दिया जाना चाहिए। इनके भविष्य को सुरक्षित करते हुए 62 वर्ष की आयु तक सेवा अवधि सुनिश्चित करनी चाहिए। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि सरकार को शिक्षामित्रों के लिए संशोधित अध्यादेश लाकर पुन: सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जाए। जिला महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने कहा कि समायोजन निरस्त होने के बाद बरेली के 3 हजार शिक्षामित्र संकट में है। अल्प मानदेय के कारण शिक्षामित्र आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस अवसर पर जिला महामंत्री कुमुद केशव पांडे, विजेंद्र सिंह चौहान, देव प्रकाश, भगवान सिंह यादव, विनीत चौबे, सुरेंद्र पाल सिंह, हरीश कुमार, सोमेंद्र गुर्जर, सत्यम गंगवार, गंगाधर, कुंवर सेन गंगवार, चरन सिंह, तेजपाल सिंह भाटी, मुंशीलाल, आदित्य शर्मा, नरेश बाबू मौर्य सहित अनेकों शिक्षामित्र मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव