आंवला, बरेली। अखिल भारतीय अस्थाई शिक्षक संघ की ओर से एसडीएम आंवला को ज्ञापन देकर शिक्षामित्रों को बीएलओ ड्यूटी से कार्यमुक्त करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट से प्रदेश के शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के उपरांत सामान्य शिक्षक भर्ती परीक्षा में वेटेज सहित एक मौका और दिया है। प्रदेश में यूपी टेट सहित शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन आगामी समय में तय किया गया है। जिले की तहसील आंवला में अधिकांश शिक्षामित्रों की बीएलओ ड्यूटी लगी है। जिससे शिक्षामित्र परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहा है। शिक्षामित्रों ने एसडीएम आंवला को ज्ञापन सौंपकर शिक्षामित्रों के स्थान पर अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने के साथ शिक्षामित्र को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षामित्रों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाए तो वह अपने भविष्य के स्थायित्व करने के लिए पूरे मनोयोग से तैयारी कर सकता है। ज्ञापन सौंपने वालों मे विजय चौहान, रामनिवास, देवपाल मौर्य, मनोज शर्मा, राजपाल, देव प्रकाश सिंह, हेतसिंह यादव आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव