शिक्षामित्रों के समर्थन मे आए भाजपा सांसद, पीएम व सीएम को पत्र लिखकर समस्याएं दूर करने की मांग

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की मांग का हवाला देते हुए शिक्षामित्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए कहा है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिक्षामित्रों की समस्या को दूर करने की मांग की है। यह पत्र उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के छह सूत्रीय मांगों को लेकर उन्हें सौंपे गए ज्ञापन को लेकर लिखे है। प्रांतीय मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को शिक्षामित्रों ने अपनी छह मांगों को रखा है। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि नियामवली संशोधित कर उन्हें समायोजित करने, सम्मानजनक वेतनमान, नई शिक्षा नीति में शामिल कर भविष्य सुरक्षित करने, मृतक शिक्षामित्रों के परिजनों को सहायता व समाहित करने, टेट पास शिक्षामित्रों की सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति और मूल विद्यालय में पुन: वापसी व महिला शिक्षामित्र की ससुराल मे नियुक्ति की मांग की थी। जिस पर सांसद ने शिक्षामित्रों की समस्याओं से अवगत कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजा है। पत्र के माध्यम से उनकी समस्याओं का अवलोकन कर सरकार से सहानुभूति विचारकर निर्णय लेने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष कपिल यादव, जिला उपाध्यक्ष अचल सक्सेना, महामंत्री कुमुद केशव पांडे, आसिम हुसैन, चरन सिंह ने सांसद का आभार व्यक्त किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *