बरेली। सोमवार को शिक्षामित्रों ने नवंबर माह का मानदेय दिए जाने की मांग की गई है। इस संबंध मे बीएसए के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक सोमवार को गांधी उद्यान मे हुई। बैठक मे जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा की रीढ़ बनकर नौनिहालों का भविष्य संवारने में जुटे शिक्षामित्र दस हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय मे परिवार नही चला पा रहे है। इसके अलावा जिले मे ही रही खेलकूद प्रतियोगिताओं मे प्राथमिक शिक्षामित्र संघ संघ के अध्यक्ष व मंत्री को आमंत्रित नही किया गया। इसके विरोध में संघ ने कड़ी निंदा भी की। जिला महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा टीईटी पास शिक्षामित्रों को प्राइमरी में तथा नॉन टेट शिक्षामित्र साथियों को प्री प्राइमरी में समायोजित करके सहायक अध्यापक बनाकर समस्या का स्थाई समाधान सरकार कर सकती है। बैठक में भगवान सिंह यादव, हेत सिंह यादव, चरन सिंह, आसिम हुसैन, फरजंद अली, श्रवण कुमार सहित कई शिक्षामित्र मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव