शिक्षामित्र पांच सितंबर को मनाएंगे क्रांति दिवस, सौपेंगे ज्ञापन

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। नियमित शिक्षक बनाने व सम्मान पाने की मांग को लेकर पांच सितंबर को शिक्षामित्र क्रांति दिवस के रूप में मनाएंगे। इस दौरान शांतिपूर्वक तरीके से मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा जाएगा। यह उक्त बातें उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला महामंत्री कपिल यादव ने बतायी। जिलाध्यक्ष डॉक्टर केपी सिंह व कुमुद केशव पांडे ने बताया कि समायोजन रद्द होने के बाद से लगभग 3000 शिक्षामित्र काल के गाल में समा चुके है। फिर भी समस्या समाधान के बजाय सरकार केबल आश्वासन दे रही है। मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के आश्वासन पर क्रियान्वन न होने से छुब्ध होकर संघ ने 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के बजाय क्रांति दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी शारिरिक दूरी व अन्य निर्देशो का पालन करते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *