बरेली। कोरोना से बचाव की लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से मदद की अपील की। इसको लेकर पीएम केयर फंड भी बनाया गया। इसके बाद लोग राहत कोष में दान करने लगे। इसी क्रम में क्यारा ब्लाक के शिक्षामित्र सूरज सक्सेना ने उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षामित्रों के साथ एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री कोविड-19 मे दान करने के बाद रविवार को मार्च महीने के मानदेय मे से 14 दिन का मानदेय कोरोना से बचाव कार्य के लिए पीएम केयर्स फंड में दान कर दिया। शिक्षामित्र सूरज सक्सेना ने बताया कि इस आपदा की घड़ी में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए छोटा सा हाथ बढ़ाया है।।
– बरेली से कपिल यादव