बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा स्थित नई बस्ती मे सैफी वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी सहित सैफी के निवास पर 49वां जन्मदिन मनाया। बड़ी संख्या मे समाज के लोगों ने भाग लिया। सईद सैफी ने बताया सैफी समाज को शिक्षित और राजनीति मे बल देकर आगे बढ़ाया जा सकता है। सैफी समाज के लोग आधी रोटी खाएं लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दे। शिक्षा से ही समाज का उत्थान होगा समाज मे पिछड़ापन को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा जब तक हम लोग एकजुट नही होंगे। समाज हमारा अंधकार की ओर चला जाएगा उन्होंने एकता पर विशेष बल दिया। तहसील अध्यक्ष अबरार सैफी, नगर अध्यक्ष मास्टर चांद सैफी, अली जान सैफी, राजू सैफी, नानूकी सैफी, आजाद सैफी, अतीक सैफी आदि लोग उपस्थित रहे। अंत मे हाजी सईद ने समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।।
बरेली से कपिल यादव