बिहार/मझौलिया – मुख्य मंत्री समग्र विकास कार्यक्रम अंतर्गत बिहार दर्शन योजना के तहत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय वृत्तिटोला गुरचुरवा मझौलिया के छात्र छात्राओं को शिक्षा पदाधिकारी डा. नन्दनी ने हरी झंडी दिखा परिभ्रमण के लिए रवाना किया।उन्होंने बताया की बच्चों के परिभ्रमण भौतिक व सामाजिक ज्ञान प्राप्त होती है।विभाग ने बच्चों के भौतिक विकास के लिए यह बहुत ही सुंदर व्यवस्था रखी है जिससे छात्र छात्राएं व शिक्षक इस परिभ्रमण में जाते है।छात्रों के जिज्ञासा को शिक्षक दर्शनीय स्थान पर उनके विशेषताओ से औगत करते है जिससे उनकी भौतिक विकास होती है वहां के वातावरण के बारे में शिक्षक छात्रों को जानकारी देते है।वही प्रधानध्यापक आदित्य नरायण ने बताया की परिभ्रमण स्थल काकोलत जलप्रपात,पावापुरी, राजगीर, नालंदा का परिभ्रमण करेंगे छात्र।इस परिभ्रमण शिक्षक प्रदीप कुमार राय, हृदयानंद प्रभाकर, संजय कुमार यादव, शुशीला देवी, मुक्ता प्रिया सहित विद्यालय के दर्जनों छात्र छात्रा शामिल है।इस मौके पर शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद, अनिल सिंह,सुनील कुमार व प्रदीप पाण्डेय उपस्थित थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट