बिहार: समस्तीपुर , ऑल इंडिया स्टूडेंट ब्लाक का प्रथम सम्मेलन अन्गार घाट विद्यालय में सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई ।सम्मेलन का विधिवत उदघाटन जिला महासचिव महावीर पोद्दार ने करते हुए कहा कि शिक्षा के निजी करण एवं व्यवसायी करण के कारण उच्च एवं तकनीकी, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा आम छात्रों से दूर हो गई है ।महन्गी शिक्षा प्रणाली से किसानों एवं मजदूरों के बेटे एवं बेटियां वन्चित हो गई है ।शिक्षा का मौलिक अधिकार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है ।मध्याहन भोजन मे जहाँ भारी गिरावट है वहीं विगत तीन वर्षों में किसी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति, पोशाक एवं साइकिल की राशि का भुगतान नहीं किया गया है ।इन मदों में व्यापक रूप से घोटाला हुआ है ।उन्होंने छात्रों से केन्द्र एवं राज्य सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के विरोध में छात्र सन्धर्ष तेज करने का आह्वान किया ।सम्मेलन में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अद्यक्ष सुशील कुमार, महासचिव नवीन कुमार, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, सन्युक्त सचिव पूजा कुमारी एवं कोषाध्यक्ष सन्नी कुमार चुने गए ।सम्मेलन में दर्जनों छात्र छात्राएँ उपस्थित थे ।मौके पर हरिकान्त गिरि,राम बहादुर राय सहित अन्य लोग भी थे ।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार