बरेली। सोमवार को जनपद के विकास खंड मझगवां व रामनगर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित विभिन्न मांगों का ज्ञापन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को सौंपा है। सोमवार को रामनगर, मझगवां ब्लाक के शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि शिक्षक-शिक्षिकाओं की पुरानी पेंशन बहाल की जाएं। इसके अलावा 18 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को सौंपा। मंत्री ने शिक्षक संघ पदाधिकारियों को उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र गुप्ता, बनवारी लाल राठौर, हरपाल सिंह गंगवार, जैनेंद्र भारद्वाज, तेजपाल सिंह, शिवेंद्र पाल सिंह, अनुज शर्मा, अफजल वेग आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव