लहरपुर/सीतापुर – बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों का म्यूच्यूअल ट्रांसफर करने का आदेश शासन की तरफ से विलम्बतम तिथि 5 अगस्त 2018 निर्धारित किया था। परन्तु बेसिक शिक्षा अधिकारी के ढुलमुल रवैया से यह कार्य तय समय पर नहीं हो सका। जिससे शिक्षक संघ के लोगो ने कई बार बीएसए महोदय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि शिक्षकों के पारस्परिक स्थानान्तरण जल्द कर दिये जाय।
संघ द्वारा बार बार प्रयास करने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस कार्य पर बहुत देरी से अपनी प्रतिक्रिया दिखाई। अन्त में फ़ाइल जब एडीएम के पास गयी तो एडीएम महोदय ने यह कहते हुए फ़ाइल वापस कर दी कि पहले समायोजन किये जाय बाद में पारस्परिक स्थानान्तरण।
इसलिये शिक्षक संघ के सभी ब्लॉक के अध्यक्ष/ मंत्री ने एक ज्ञापन अपने अपने क्षेत्र के विधायक को दिया कि जिलाधिकारी महोदया पहले पारस्परिक स्थानान्तरण करने पर विचार करें क्योंकि अगर समायोजन प्रक्रिया पहले होगी तो पारस्परिक शिक्षक साथियों के विद्यालय बदल जाएंगे जिससे प्रक्रिया बाधित हो जाएगी।
इस क्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ लहरपुर इकाई द्वारा शिक्षकों की समस्या दूर करने के लिये विधायक को ज्ञापन देने के लिये सम्पर्क किया परन्तु उनके आउट ऑफ स्टेशन होंने की वजह से विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर वर्मा को ज्ञापन दिया , और साथ में निवेदन किया गया कि विधायक जी जिलाधिकारी महोदया से वार्ता करके हम शिक्षकों की म्यूच्यूअल ट्रान्सफर की समस्या अभिलम्ब दूर कराने का प्रयास करें।
इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह मंत्री, सेवकराम , उपाध्यक्ष विनय सिंह ‘विक्रम’, प्रदीप वर्मा जी कमलेश, कमल, प्रकाश आदि शिक्षक मौजूद रहे।
– सुशील पांडे, सीतापुर