शिक्षकों-कर्मचारियों की हुंकार, पुरानी पेंशन से कम कुछ नहीं मंजूर, सांसद को दिया पत्र

बरेली। अटेवा ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एक बार फिर से आंदोलन तेज कर दिया है। तीन चरणों मे होने वाले आंदोलन के तहत पहले चरण मे रविवार को सांसद छत्रपाल गंगवार के लिए ज्ञापन दिया गया। रविवार की सुबह जिले के कोने-कोने से आए शिक्षक और कर्मचारी मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के मैदान मे जमा हुए। यहां हुई सभा के दौरान ऐलान किया गया कि जब तक पुरानी पेंशन नही मिलेगी तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। किसी भी हाल में एनपीएस या यूपीएस को स्वीकार नही किया जाएगा। सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना ही उसके मूल रूप में स्वीकार होगी। जिला संयोजक डॉ. मुनीष कुमार गंगवार ने कहा कि एनपीएस और यूपीएस शिक्षकों व कर्मचारियों के हित में नहीं हैं। हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार हमें ओपीएस से आच्छादित नहीं कर देती है। एक ही देश में दो तरह की पेंशन प्रणाली बिल्कुल न्यायोचित नहीं हैं। ज्ञापन कार्यक्रम में एनई रेलवे मेन्स कांग्रेस, पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, राजकीय नर्सेज संघ, टीचर्स सेल्फ केयर टीम, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश विबीटीसी, राजकीय शिक्षक संघ, महिला शिक्षक संघ, यूटा, बेसिक उर्दू टीचर्स एसोसिएशन, सोम शिक्षक महासभा, माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ आदि से जुड़े शिक्षकों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। सभा स्थल पर ही सांसद छत्रपाल गंगवार पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन स्वीकार किया। शिक्षकों और कर्मचारियों ने सांसद से इस बात की अपील की कि वे पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र भेजे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *