चंदौली- खबर यूपी के चंदौली जनपद से हैं यहां चंदौली जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा आज 11 केंद्रों पर शुरू हुई । दो राउण्ड में होने वाली परीक्षा में 11 हजार 111 परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने को जिले को तीन जोन, 11 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे वॉयस रिकार्डर चालू हालत में ही रहेंगे। केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू है।परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और एक पर्यवेक्षक के मॉनिटरिंग करते भर्मण करते रहेंगे। पहली पाली सुबह 10 से साढ़े 12 बजे, दूसरी पाली 2.30 से 5.00 बजे तक होगी। प्राथमिक स्तर पर 7756 व उच्च प्राथमिक स्तर पर 3355 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे वॉयस रिकार्ड चालू हालत रहेंगे। परीक्षा से संबंधित लोगों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध है। इसके लिए तैनात सुरक्षाकर्मी विशेष नजर रखेंगे।
रंधा सिंह चंदौली