फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग में एक शिक्षक नेता को बीईओ से अनुशासनहीनता करना महंगा पड़ गया। फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के खिरका गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक हरीश गंगवार को बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने निलंबित कर दिया। शिक्षक नेता हरीश बाबू गंगवार प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं। 10 जुलाई को बीईओ फतेहगंज पश्चिमी 11:35 बजे स्कूल का निरीक्षण करने खिरका पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका सीमा रस्तोगी और अंशकालिक अनुदेशक कुसुमलता का आकस्मिक अवकाश उपस्थिति पंजिका में लिखा हुआ था। अवकाश से संबंधित प्रार्थना पत्र के पूछे जाने पर इंचार्ज अध्यापक ने अंशकालिक अनुदेशक कुसुम लता का मैसेज दिखाया। सीमा रस्तोगी का मैसेज निरीक्षण के दौरान ही फोन पर मंगाया गया। इंचार्ज अध्यापक ने बीआरसी पर आकर स्टाफ पर कोई कार्यवाही न करने का दबाव भी बनाया। हरीश को विभागीय निर्देशों का पालन न करने और दायित्व के प्रति ध्यान न दिए जाने का दोषी पाते हुए निलम्बित कर दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव