बठिंडा/पंजाब- बठिंडा में आज अध्यापक दिवस पर बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले 15 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया इस मौके पर शैलेंद्र चंद्र आहूजा ने कहा कि अध्यापक हमारे समाज का मार्गदर्शक होते हैं जो कि उनके दिखाए रास्ते पर चलकर बच्चों का भविष्य बनता है हमारे समाज हमारे देश का भविष्य बनता है और अध्यापक सही दिशा में बच्चों को गाइड करेंगे दिशा निर्देश करेंगे तो बच्चे एक दिन अपनी अपनी मंजिल पर पहुंच कर देश का और समाज का व अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे इस मौके पर बैंक की तरफ से अश्वनी कुमार अरोड़ा चेयरमैन एक नूर सोसाइटी राजकुमार चेयरमैन संगत प्रेस वेलफेयर क्लब के अलावा 15 अध्यापकों को सम्मानित किया गया इस मौके पर रवि प्रकाश ब्रांच मैनेजर भागीरथ दयाल चीफ मैनैजर के अलावा बैंक के सभी अधिकारी हाजिर हुए और सभी ने आने वाले समय के लिए बच्चों को शिक्षकों को प्रेरित किया और नौजवानों को संदेश दिया कि वह नशे का त्याग कर देश और समाज की तरक्की की तरफ ध्यान दें।
– बठिंडा से अश्विनी कुमार के साथ राज कुमार शर्मा की रिपोर्ट