बरेली। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ रोहिलखंड बरेली के द्वारा जनपद में कार्यरत 10 शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवॉर्ड 2020 से नवाजा गया। राजकीय इंटर कॉलेज की लाइब्रेरी में हुए कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा जगत और साहित्य जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डॉ अवनीश यादव को मुख्य रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के प्रिंसिपल डॉ आरके सिंह इन्वर्टिस कॉलेज के कॉमर्स के एचओडी डॉक्टर गांधी महावीर प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ दीपाली भदौरिया, उमा त्यागी, ममता सिन्हा एवं डाइट फरीदपुर के प्रवक्ता प्रमोद कुमार बेसिक शिक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अध्यापक विकास जैन एवं हिमांशु छाबड़ा को सम्मानित किया गया। साथ ही बेसिक शिक्षा के साथ-साथ रंगमंच में अपना योगदान देने वाले शिक्षक राजीव शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्य पुरस्कार से सम्मानित डॉ अमित शर्मा को राज्य पुरस्कार मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई एवं उनको भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन वरुण मित्तल, पास्ट प्रेसिडेंट संजय रेकरीवाल, हिमांशु छाबड़ा, नीरज खुराना, कुलदीप अरोड़ा, नितिन अग्रवाल, रितेश खंडेलवाल, पुनीत मित्तल, राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे सचिव गणेश श्रीवास्तव ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजीव शर्मा द्वारा किया गया।
बरेली कॉलेज में शिक्षक दिवस पर प्रोफेसर की बिदाई
बरेली कॉलेज में शिक्षक दिवस के मौके पर बरेली कॉलेज में रिटायर हो रहे बरिष्ठ शिक्षकों को विदाई दी गई और इस सत्र ज्वाइंन हुए नए शिक्षकों के स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य डॉ अजय कुमार शर्मा, उप प्राचार्य डॉ पूर्णिमा अनिल, डॉक्टर संजीव सक्सेना समेत शिक्षक इस सत्र रिटायर हो रहे है। इन सभी शिक्षकों को विदाई दी गई। इस मौके पर प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन, चीफ प्रॉक्टर डॉ वंदना शर्मा, महामंत्री डॉ सुदेश सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक खरे डॉक्टर बी पी सिंह समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहे।
फेसबुक से किया संबोधित
शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को फेसबुक के माध्यम से संबोधित किया ऐसा पहली बार है कि शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूलों मैं छात्र-छात्राएं नहीं जा सके। आज के दिन को खास बनाने के लिए विष्णु इंटर कॉलेज के विज्ञान प्रवक्ता डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने फेसबुक के माध्यम से क्लास के छात्रों को संबोधित कर शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस मौके पर स्कूल के बाकी शिक्षकों ने भी वीडियो बनाकर स्टूडेंट के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया।
डॉ आराधना जौहरी एशियन एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित
शिक्षक दिवस के मौके पर डॉ आराधना दत्त जौहरी को एशियन एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ आराधना मौजूदा समय में गलोटिया विश्वविद्यालय में गणित विभाग में कार्यरत हैं। इससे पहले बरेली कॉलेज में भी बतौर शिक्षक अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उनकी उपलब्धि पर कॉलेज के कई शिक्षकों ने फोन पर बधाई दी।
शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता: प्रो वार्ष्णेय
बरेली। मानव सेवा क्लब द्वारा शिक्षक दिवस पर शनिवार को क्लब के कार्यालय परिसर में एक शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बरेली कालेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर्व प्राध्यापक प्रो.के.ए. वार्ष्णेय, राजकीय इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा, रश्मि उपाध्याय, गिरीश परमार, बरेली कालेज में प्रवक्ता नवनीत कृष्ण, डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ.रचना सक्सेना, चित्रा जौहरी, इंद्रदेव त्रिवेदी को उनके शिक्षा में अविस्मरणीय योगदान के लिये सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उत्तरीय, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, सक्सेना ने प्रदान किया। इस अवसर पर प्रो. वार्ष्णेय ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक जो प्रोडक्ट बनाता है उसी से देश को गति मिलती है उसकी नींव पक्की होती है। शिक्षक दिवस पर शालिनी शर्मा ने कहा कि मानव सेवा क्लब ने शनिवार को सम्मानित कर हमारी समाज और शिक्षा के क्षेत्र में जिम्मेदारी और बड़ा दी है। समारोह की अध्यक्षता डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा ने की। संचालन अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। सभी का आभार इंद्र देव त्रिवेदी ने व्यक्त किया।।
बरेली से कपिल यादव