शिक्षक दंपती के बेटे के अपहरण का प्रयास, महिला समेत पांच गिरफ्तार

बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे सरकारी शिक्षक के बेटे का अपहरण कर फिर मोटी फिरौती वसूलने के प्रयास मामले मे पुलिस ने मंगलवार को मास्टर माइंड महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कार, बाइक, तमंचा, चाकू और मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों ने सरकारी अध्यापक के बेटे को फिरौती के लिए अगवा करने की कोशिश की थी लेकिन उसमे असफल हो गए थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जहागीरी मस्जिद निवासी मोहम्मद राजिक अंसारी, लारेब, जगतपुर के सरताज, दानिश और मास्टर माइंड अशोक सम्राट नगर निवासी पूजा सिंह के रूप में हुई है जबकि मुस्तकीम और उसकी पत्नी फरार चल रही है। एसपी उत्तरी मुकेश चन्द मिश्रा ने बताया कि अपहरण कांड की मास्टर माइंड पूजा सिंह समेत पांच आरोपियों ने मुस्तकीम और उसकी पत्नी के साथ मिलकर रामगंगा नगर क्षेत्र के रहने वाले सरकारी शिक्षक गेंदनलाल के बेटे पीयूष के अपहरण की योजना बनाई। पूजा ने आरोपियों को बताया था कि पीयूष के माता-पिता सरकारी अध्यापक है। ऐसे मे बेटे को बचाने के लिए फिरौती के तौर पर मोटी रकम मिलने की उम्मीद है। पीयूष 21 अगस्त की सुबह करीब सात बजे साइकिल से स्कूल के लिए घर से निकला। आरोप है कि रास्ते में चन्द्रा बिल्डिंग मैटेरियल के पास आरोपी कार और मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मास्क लगाकर पीयूष को अपहरण करने की नीयत उसे कार मे डालने का प्रयास किया लेकिन पीयूष किसी तरह से इनके चंगुल से छूटकर रामगंगा नगर कॉलोनी की तरफ भागा। लोगों की भीड़ देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस टीम ने मंगलवार को डोहरा रोड स्थित ग्राम मोहनपुर उर्फ रामनगर के पास से और अन्य स्थानों से पांचों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि पूजा सिंह यहां पर किराये पर रहती है। वह सभी की जानकार है। पूजा ने ही सभी को बताया की पीयूष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। इसके माता पिता के पास बहुत रुपये है। दोनों सरकारी टीचर हैं। अगर पीयूष का अपहरण कर लिया जाए तो मोटी रकम मिल जाएगी। बातों में आकर सभी ने उसके अपहरण का प्रयास किया, लेकिन काफी भीड़-भाड़ होने के कारण वह इन लोगों के हाथ से बच निकला। वारदात के समय पूजा भी योजना के अनुसार कुछ दूरी पर पास में ही खड़ी थी। उसने ही इशारा करके पीयूष के आने के बारे मे बताया था। मामले मे आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाई गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *