पिंडरा/वाराणसी- माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार को खालिसपुर स्थित संत नारायण बाबा इंटर कॉलेज में शिक्षकों की बैठक हुई।जिसमें शिक्षकों ने एक स्वर से मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
वित्त विहीन शिक्षक के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने शिक्षको ने समान कार्य समान मानदेय,वित्त विहीन शिक्षको की सेवानीयमवाली बनाने,तदर्थ शिक्षको को विनियमितकरण करने समेत अनेक मांगो के बाबत चर्चा व सरकार द्वारा मांगो को न माने जाने के विरोध में हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा मूल्यांकन कार्य का विरोध व बहिष्कार करने का निर्णय लिया।बैठक को संबोधित करते हुए श्रीप्रकाश मिश्र ने कहाकि सरकार वित्त विहीन शिक्षको का शोषण करने के साथ धोखा दे रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता जटाशंकर सिंह, संचालन रमेश सिंह राजू व धन्यवाद श्रीप्रकाश मिश्र ने किया। इस दौरान गिरिश्चंद,सुबाष यादव,सतीश सिंह,संतोष कुमार, हेमन्त मिश्र, अजित राजभर,सीता गुप्ता समेत क्षेत्र के एक दर्जन इंटर कॉलेज के शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:संजय गुप्ता फूलपुर