राजस्थान-पाली| जिले के सादड़ी के ज्योतिबा फुले विद्यालय में आमंत्रित अथितियों के सानिध्य में शिक्षक दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों का माला पहनाकर सम्मान किया। शिक्षक दिवस पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी कुंवर सिंह मांडीगढ़ और कुलदीप सिंह दहिया बाली ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रवीण प्रजापति ने शिक्षक दिवस पर डॉ राधाकृष्ण सर्वपल्ली के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। जिनल ने कुमकुम तिलक से अतिथियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने शिक्षक बनकर अध्यापन कार्य करवाया।
प्रधानाध्यापक प्रवीण प्रजापति ने कहा कि शिक्षक कभी साधारण नही होता है। प्रलय व निर्माण उसकी गोद मे पलते है। जिस प्रकार चाणिकय ने चन्द्रगुप्त को बनाया उसी प्रकार शिक्षक भविष्य के राष्ट्रपुरषो का निर्माण करता है। विद्यालय के संजय सेन,नारायण राईका,जिनल, ममता गर्ग ने भी अपनी बात रखी।
पत्रकार दिनेश लूणिया