बरेली। जनपद के थाना सिरौली मे युवक को थप्पड़ मारने वाले दरोगा सत्येंद्र सिंह यादव को निलंबित कर दिया गया है। गांव संग्रामपुर निवासी शीशपाल चोरी की शिकायत करने सिरौली थाने पहुंचा था। आरोप है कि थाने मे तैनात दरोगा सत्येंद्र सिंह यादव ने उसे गेट पर ही रोक लिया और थाने आने का कारण पूछा। इसके साथ ही उसकी जाति पूछी। युवक की जाति सुनकर दरोगा भड़क गए। दरोगा ने शिशुपाल के बाल पकड़े और थप्पड़ मारे। दरोगा ने उसे नशे की हालत मे बताया था। वहां मौजूद उसके साथी ने वीडियो लिया। यह शुक्रवार को वायरल हो गया। इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना सिरौली से दरोगा सत्येंद्र सिंह यादव के संबंध मे रिपोर्ट मांगी। इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने दरोगा सत्येंद्र सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। थाना सिरौली के इंस्पेक्टर क्राइम भारत सिंह ने बताया कि घटना दो दिन पहले की है। वीडियो वायरल के संबंध मे अधिकारियों ने रिपोर्ट मांगी है। जिसे प्रेषित कर दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक नशे की हालत में लग रहा था। वह अपने मोबाइल फोन चोरी की शिकायत करने आया था। वही चोरी के मामलों मे दिलचस्पी नही दिखाने वाले दरोगा को एसएसपी अनुराग आर्य ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दरोगा के विरुद्ध विभागीय जांच भी बैठाई है। सात सितंबर की रात भमोरा थाना क्षेत्र मे एक जनसेवा केंद्र संचालक के केंद्र में चोरी हो गई। चोरों ने सभी सामान के साथ ही 12 हजार रुपये भी चुरा लिए। पीड़ित शिकायत लेकर भमोरा थाने पर पहुंचा तो वहां पर तैनात दारोगा धर्मेंद्र सिंह ने फरियादी की बात सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। उसकी शिकायत के बाद भी न तो प्राथमिकी लिखी और न ही कोई जांच की। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से दारोगा धर्मेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव