शाही मे महिला की हत्या के बाद शीशगढ़ पुलिस अलर्ट, सात टीमे कर रही जागरूक

बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र मे हुई महिला की हत्या की घटना से शीशगढ़ की पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस की सात टीमें जंगलों में घूम कर लोगों को जागरूक कर रही है। शाही मे महिला की हत्या के बाद शीशगढ़ पुलिस भी अलर्ट है। पुलिस की कई टीमें गांव गांव जाकर लोगो को जागरुक कर रही हैं। पुलिस की टीमें जंगलों में घूमकर संदिग्धों को तलाश कर रही है। गत वर्ष शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लखीमपुर निवासी महिला महमूदन की 31 अक्टूबर व 27 नवंबर को जगदीशपुर निवासी वृद्धा उर्मिला देवी की अज्ञात व्यक्तियों ने एक ही पैटर्न पर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्यारों ने शव को गन्ने के खेत मे डाल दिया था। उस समय पुलिस, एलआईयू, एसओजी सहित कई टीमें लगाई गई थी। क्रिमिनल रिकार्ड वाले लगभग 300 लोगों को थाने बुलाकर पुलिस ने सत्यापन किया था। क्षेत्र के लगभग 250 घुमंतू व संदिग्ध लोगों से पुलिस ने पूछताछ की थी। सात महीने तक घटना नही हुई। लेकिन दोनों हत्याकांड का खुलासा अभी तक नही हुआ। एसओ रविंद्र कुमार ने बताया पुलिस की सात टीमें क्षेत्र मे लगाई गई है। टीमें गांवों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। एक टीम मे महिला पुलिस कर्मी सहित चार लोग है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *