शाही, बरेली। तहसील की पैमाइस व पुलिस टीम के साथ अभद्रता, सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने बाले चार अभियुक्तों को थाना शाही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आपको बता दें कि शुक्रवार को थाना शाही पुलिस ने लगभग तीन माह से वांछित चल रहे आरोपी मोहम्मद नवी, मुकीम अहमद, गुड्डू, मोटा उर्फ अख्तरी निवासी ग्राम दुनका थाना शाही बरेली जिनके द्वारा गांव दुनका में पैमाइश के समय राजस्व टीम व पुलिस टीम के साथ अभद्रता कर सरकारी कार्य में बाधा डाली गयी थी। चारो बांछित अभियुक्तों को दुनका टैम्पो स्टैण्ड से सुबह 11 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव