बरेली। छह साल से फरार चल रहे हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 25000 रुपयों की इनाम घोषित है। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी को जेल भेज दिया। बुधवार को एसओ सतीश कुमार नैन की टीम ने सूचना मिलने पर गांव तुरसा पट्टी के जंगल में छापा मारा। पुलिस ने खेतों मे दौड़ाकर हत्यारोपी अंबा प्रसाद उर्फ सुरेंद्र पुत्र हरदेव निवासी तुरसा पट्टी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने थाने में उससे कड़ी पूछताछ की। पुलिस ने पूछताछ कर जेल भेज दिया। एसओ ने बताया अंबा प्रसाद पर 25000 रुपयों का इनाम घोषित है। पुलिस ने बताया तुरसा पट्टी का निवासी 22 वर्षीय योगेंद्र गत पहली अप्रैल 2018 को घर से बाल कटाने साइकिल से गया। बाल कटाकर वह घर नही लौटा। गायब हो गया। परिजनों ने उसको तलाश किया। परिजनों को दो अप्रैल को योगेंद्र का शव उसके ही गन्ना के खेत मे पड़ा मिला। परिजनों की सूचना पर शाही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम में योगेंद्र की गला घोट कर हत्या करने की पुष्टि हुई। पुलिस ने उसके तहेरे भाई आसपाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस की जांच में योगेंद्र की हत्या में अंबा प्रसाद के शामिल होने की बात पता चली। पुलिस ने मुकदमा में हत्यारोपी के रूप में उसका नाम खोल दिया। कार्रवाई की तलवार सिर पर लटकती देखकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 2019 में 174 ए का मुकदमा भी दर्ज किया था। एसओ सतीश कुमार नैन ने बताया आरोपी ने गला घोट कर योगेंद्र की हत्या की थी।।
बरेली से कपिल यादव