शाहमतगंज गौशाला मे खड़ी हो रही कार, जिम्मेदार बेखबर

बरेली। जनपद के शाहमतगंज मे शहदाना चौराहे के पास छोटी वधशाला के स्थान पर खुली नगर निगम की गौशाला के अंदर कार खड़ी हो रही है। जानकारी जुटाने पर पता चला कि यह कार ठेकेदार की है। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार गौवंशों की देखरेख के प्रति काफी सर्तक है। मुख्यमंत्री से लेकर पशुधन मंत्री और डीएम भी इनकी देखरेख के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते रहते हैं। फिर भी गौवंशों की स्थिति खराब होती जा रही है। शाहमतगंज की गौशाला में पलने वाले गौवंश कूड़े के ढेर से रोटी तलाशने का मजबूर है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से गौशाला में गौवंशों के खाने के लिए चारा तक नहीं है। यहां पर ठेकेदार की ओर से तैनात कर्मचारी दिन में गौवंशों को खुला छोड़ देता है। शाम के समय यह गौवंश लौटकर अपनी जगह पहुंच जाते हैं। गौशाला में मौके पर एक कार खड़ी हुई थी, कर्मचारी से पूछने पर पता चला कि ठेकेदार अपनी कार गौशाला के अंदर खड़ी करता है। इस मामले में विभागीय अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *