रामपुर /शाहबाद। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवो में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग चपेट में आ गए। जिसमें एक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के तुरखेड़ा गांव निवासी सुरेश (50) अपने खेत पर घास काट रहे थे। जबकि दूसरे गांव के नवाबपुरा निवासी मुनीष (2) इसका चचेरा भाई अरुण (18) और इनकी चाची विनेश ( 35) भी खेतो पर थी। बारिश आने पर गांव के मंदिर पर खड़े हो गए थे। बारिश के दौरान ही आकाशीय बिजली गिर गई और चारों चपेट में आ गए जिसमें सुरेश की घटनास्थल पर मौत हो गई। आनन-फानन में घायलों को सीएचसी लाया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया है। इस अचानक घटना के बाद से परिवार वालों में चीख-पुकार मची हुई है। इस प्रकरण में कोतवाल अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
शाहबाद क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, तीन घायल
