बरेली। जनपद शाहजहांपुर की रहने वाली किशोरी को दूसरे समुदाय के युवक ने बारादरी थाना क्षेत्र स्थित होटल मे लाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नही आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड मे उम्र छिपाकर होटल मे किराये पर कमरा लिया। पुलिस ने शाहजहांपुर के मोहल्ला आजाद नगर कस्बा व थाना निगोही निवासी आरोपी फैयाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मे पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। शाहजहांपुर के थाना निगोही की रहने वाली पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी फैयाज पीड़िता के घर के पास एक दुकान चलाता है। दुकान पर किशोरी की मुलाकात आरोपी से हुई और वह प्रेमजाल मे फंसाकर लगातार शारीरिक और आर्थिक शोषण करता था। दो दिन पहले उसे अपने साथ बरेली के राजमहल होटल मे ले आया। होटल मे उसका शारीरिक शोषण किया। आरोपी फैयाज ने पीड़िता का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर होटल मे एंट्री की। आरोप है कि कई बार आरोपी ने पीड़िता से रुपये भी लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने मंगलवार को आरोपी को हरूनगला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से दो आधार कार्ड बरामद हुए। इनमे पीड़िता की जन्मतिथि अलग-अलग पाई गई। पुलिस पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि उसकी कास्मेटिक की दुकान पर महिलाएं और लड़कियां सामान लेने आती है। सामान लेने के दौरान कई लड़कियों के नम्बर लेकर वह बात करता है। आरोपी ने पीड़िता को भी कॉस्मेटिक का बढ़िया क्वालिटी का सामान बरेली ले जाकर दिलाने की बात पर राजी कर लेकर आया था। आधार कार्ड मे जन्मतिथि एक कम्प्यूटर वाले से कहकर बदवलाई थी। जिससे होटल मे कमरा आसानी से मिल जाए। होटल वालों को पता चला कि वह गैर समुदाय का है तो बवाल शुरू कर दिया। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया। उसकी गाड़ी यही छूट गई थी। जिसे लेने के लिए वह आया था कि पुलिस ने उसे दबोच लिया। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव
