शार्ट सर्किट से 5 बीघा गेंहू की फसल जली

वाराणसी/पिण्डरा- पिंडरा स्थित विद्युत उपकेन्द्र के बगल में स्थित गेंहू के खेत में शार्ट सर्किट के लगी आग से 5 बिघा गेहूँ की खड़ी फसल जल कर राख हो गई। घटना मंगलवार की दोपहर एक बजे की है।
बताते हैं कि किसान कमल सिंह ,बाड़ू सिंह निवासी उसरासहिद व् हौसिला देवी पत्नी धर्मराज पटेल निवासी मछली गाँव (रोह) का खेत विद्युत उपकेंद्र के बगल में है। दोपहर में अचानक दो तारो के बीच निकली चिंगारी गेंहू के खेत मे गिरी। देखते ही देखते 5 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुचे किसानों और ग्रामीणों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन बचा नही पाए। इस दौरान कई किसान बुझाने के प्रयास में झुलस भी गए। यद्यपि किसानों के प्रयास से अन्य लोगों की खड़ी फसल जलने से बच गयी। इसकी सूचना तहसीलदार पिण्डरा शशिकांत मणि तथा पुलिस को दी गई ।सूचना पर अधिकारी संग भाजपा जिला मंत्री डाo जयप्रकाश दुबे, पूर्व ब्लाक प्रमुख सतेंद्र सिंह मौके पर पहुँच कर पीड़ित परिवारो को सांत्वना देते हुए सरकार से हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *