शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा इंटर हाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

खेल को खेल की भावना से खेले -प्राचार्य डॉ . पी.के. वार्ष्णेय

फतेहपुर – राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिंदकी फतेहपुर में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा इंटर हाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | फाइनल मुकाबला साइना नेहवाल हाउस और मैरीकॉम हाउस के बीच हुआ| मैच से पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी.के .वार्ष्णेय खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर अपने संबोधन में कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना है | तथा दोनों टीमों को जीतने के लिए प्रोत्साहित किया |इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर अवधेश शुक्ला ने खिलाड़ियों को जीत के लिए अग्रिम बधाई दी | तथा बास्केटबॉल खेल की तकनीकी जानकारी खिलाड़ियों को प्रदान की गई |मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया| मैच के शुरुआती क्षणों में साइना नेहवाल हाउस में अपना दबदबा कायम कर लिया| उमरा फातिमा रत्नेश कुमारी और सपना वर्मा की शानदार खेल की बदौलत साइना नेहवाल हाउस ने मैरी कॉम हाउस को 6 के मुकाबले 0 से शानदार जीत हासिल की| इस जीत पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने दोनों ही टीमों को शानदार खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी |इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ बंदना कुमारी,डॉ सुशील कुमार,डॉ अरविंद शुक्ला, डॉ धर्मेंद्र पाल,डॉ अंशुवाला, डॉ प्रियंका उपस्थित रही | कार्यक्रम के समापन में शारीरिक प्राध्यापक डॉ धीरेंद्र सिंह चौहान ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *