बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-इन दिनों माहे रमजान में शाम होते ही गुलजार हो रहा है।इस सब्जी मंडी बाजार चौक में होटल हैं तो बेहतरीन फलों की दुकानें भी है।आइसक्रीम और लस्सी भी मिलती है,तो खुशबूदार पान का भी स्वाद यहां मिल जाता है।यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है।वैसे भी यहां रोज शाम तक देर तक दुकानें खुली रहती हैं और लोग खरीददारी करते हैं,लेकिन पवित्र माह रमजान में यहां की रौनक कुछ अलग ही होती है।वजह यह है कि रोजा इफ्तारी के लिए शाम को ही ग्राहकों की खूब भीड़ रहती है।रोजा इफ्तारी करने के बाद लोग यहां के आसपास की मस्जिदों में तराबी पढऩे के लिए जाते हैं।तराबी के बाद जब मस्जिदों से रोजेदार निकलते हैं,तो इस सब्जी मंडी में होटल,नाश्ते की दुकान,फलों की दुकान,बिस्कुट आदि की दुकानों,खजले फेनी की दुकान पर खूब खरीदारी करते हैं।देर रात तक सब्जी मंडी चौक का बाजार का इलाका गुले गुलजार रहता है।सब्जी मंडी चौक बाजार में जो खास दुकानें हैं उनमें आरिफ व बाबू की साबरी फ्रूट शॉप,राकेश भाई का पान कॉर्नर,सलीम का खजला फेनी का स्टॉल,सलीम का होटल,तस्लीम की लस्सी,अबरार की आइसक्रीम,लल्लू लाला मिठाई वाले आदि दुकानें शाम होने तक सज जाती हैं और फिर तराबी के बाद देर रात तक गुलजार रहती हैं।लोग सहरी के लिए भी रात में ही खूब खरीदारी कर रहे हैं।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट