भमोरा, बरेली। शादी की जिद पर अड़ी युवती रविवार रात को प्रेमी के घर पहुंच गई। सोमवार की सुबह प्रेमिका के गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया तो युवक ने प्रेमिका को कमरे मे ले जाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले गई। दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई। जिसमे एक माह बाद दोनों की शादी कराने की रजामंदी दे दी गयी। इसके बाद प्रेमिका अपने परिजनों के साथ चली गई। आपको बता दे कि थाना क्षेत्र के कस्बे का युवक आटा चक्की चलाता है। एक साल पूर्व भमोरा थाना क्षेत्र निवासी ग्रामीण बेटी के रिश्ते के लिए उसे देखने आया था। युवक के परिजनों ने उसे नाबालिग बताते हुए उसकी शादी करने से मना कर दिया। इस पर युवती के परिजन लौट गए। इसी बीच युवक ने युवती का नंबर लेकर बातचीत शुरू कर दी। युवती के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पाबंदियां लगा दी। युवती रविवार को रात को प्रेमी के घर पहुंच गयी। सोमवार की सुबह युवती के परिजनों को जानकारी हुई तो वे भी पहुंच गए। गुस्साए परिजनों ने खूब हंगामा काटा। इस पर प्रेमी ने प्रेमिका को कमरे में ले जाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी-प्रेमिका को लेकर थाने ले गई।।
बरेली से कपिल यादव