बन्डा/शाहजहांपुर-थाना बन्डा क्षेत्र के गांव सिंघापुर के मनोज पुत्री नीलम की शादी की खुशी का माहौल था सूरज पुत्र मैकूलाल धर्मंगदापुर जप्ती पुवायां की शादी के साथ आज थी ओर शादी हिन्दु रीति रिवाज के साथ बारात सिंघापुर खास पंहुची ओर सपरिवार शादी के जश्न में पूरी तरह डूबा था जब बारात दुल्हन के घर लगभग 12:30बजे पहुंची ओर बुलेरो गाड़ी के चालक प्रकाश पुत्र डोरीलाल 49बर्षीय करनापुर निवासी की अचानक तबियत विगड़ी ओर देखते ही देखते उसकी मौत हो गई।मृतक की माता पिता व पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है मृतक अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गया है।जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई
पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया ओर मृतक के परिवार वालों के कहने पर शव उनके सुपुर्द कर दिया गया।पूरी बारात में शोक की लहर दौड़ गई
संवाददाता ब्रजलाल कुमार शाहजहांपुर