बरेली। शादी का झांसा देकर युवक तीन साल तक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती व उसकी मां ने शादी की बात कही तो युवक और उसके घरवाले धमकी देने लगे। युवक ने अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। थाना इज्जतनगर और बिथरी चैनपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इन्कार किया तो युवती ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर बिथरी चैनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी जान पहचान बिथरी चैनपुर के डोहरिया गांव निवासी कुनाल पटेल से हुई। बातचीत से शुरू हुआ सिलसिला मुलाकातों में बदला। आरोप है कि कुनाल ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए। युवती ने कुनाल के घर पर जाकर अपने रिश्ते की बात बताई। तब परिवार के लोगों ने भी प्रेम विवाह पर एतराज नही जताया। युवती का कहना है कि युवक उसे अक्सर फोन करके बुला लेता था। कभी नैनीताल तो कभी काठगोदाम घुमाने ले जाता था। होटल व अपनी नानी के घर में उसे बतौर पत्नी रखकर शारीरिक संबंध बनाता था। एक जुलाई को युवती अपनी मां के साथ कुनाल के घर गई और शादी की बात कही। आरोप है कि कुनाल उसके पिता बसंत व अन्य परिवार वाले गालियां देने लगे। कुनाल ने युवती की मां पर हाथ चला दिया। इसके साथ ही धमकी दी कि युवती के अश्लील फोटो व वीडियो उसके पास है। अगर दबाब डाला तो ये वीडियो व फोटो वायरल कर देगा। युवती का आरोप है कि वह थाना इज्जतनगर और बिथरी चैनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराने गई लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो बिथरी चैनपुर पुलिस ने कुनाल, उसके माता-पिता, मामा-मामी, बहन और नानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।।
बरेली से कपिल यादव