बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे प्रेमी ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया और फिर गैंगरेप कराया। उसके इनकार करने पर युवती ने दूसरी जगह शादी की तो अश्लील वीडियो भेजकर तलाक करा दिया। जब युवती ने आरोपी पर निकाह का दबाव बनाया तो परिवार वालों के साथ उसे पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले मे पीड़िता ने थाना भोजीपुरा मे शिकायत की है। थाना भोजीपुरा क्षेत्र निवासी युवती का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने अपने एक रिश्तेदार और दोस्त के साथ गैंगरेप कराया और 20 अगस्त 2023 को उसके घर वालों ने पीड़िता के साथ निकाह करने से मना कर दिया। इस पर घर वालों ने युवती का निकाह दूसरी जगह कर दिया। शादी के बाद जब वह अपनी ससुराल गई तो प्रेमी व उसके दोस्त ने युवती की अश्लील वीडियो उसके पति को दिखाकर 20 मई को तलाक करा दिया। इस पर 24 मई को युवती प्रेमी के घर पहुंची और उसके घर वालों को पूरी बात बताकर निकाह कराने को कहा तो वे सभी नाराज हो गए। फिर प्रेमी के पिता, मां समेत अन्य घरवालों ने उससे मारपीट की और कपड़े फाड़कर घर से निकाल दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवती ने थाना भोजीपुरा में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव