हरियाणा/रोहतक- पुलवामा में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्थानीय पॉवर हाऊस पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बायोज्यूम्स द्वारा किया गया। जिसके मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी कर्नल जगदीश सिंह रहे।
इस अवसर पर पुलवामा में शहीद कैप्टन दीपक शर्मा व कुपवाड़ा में शहीद रविन्द्र कुमार के परिजनों को उनके अमूल्य बलिदान के लिए स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बायोज्यूम्स की निदेशिका डॉ. पूनम अहलावत ने बताया कि जवानों की शहादत से प्रेरित होकर उन्होंने ‘जय जवान-जय किसान’ बैच का शुभारम्भ किया है। यह बैच उन नौजवानों के लिए है, जो आर्मी भर्ती में मेडिकल पास कर चुके हैं। इस अवसर पर कर्नल जगदीश सिंह ने कहा कि हमारे सैनिक अपने देश के लिए कुर्बान होते हैं इसलिए हमारा यह नैतिक दायित्व बनता है कि हम शहीदों के परिजनों का खास ध्यान रखें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवीन गौतम, गरिमा, अमित शर्मा, पंकज कत्याल, नवीन देशवाल, बलकेश सिवाच आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
– रोहतक से हर्षित सैनी