बरेली- पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को लेकर अब गुस्सा हर जगह देखने को मिल रहा है इसी क्रम में आज बरेली में भी शहीद सैनिकों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गयी।
जानकारी के अनुसार आज पार्षद दीपक सक्सेना के नेतृत्व में पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज कर्मचारी नगर में होली चौक विस्तार पार्क से कर्मचारी नगर साईं वाटिका शिव गार्डन होते हुए कर्मचारी नगर पुलिस चौकी चौराहा मिनी बाईपास तक यह कैंडल मार्च निकाला गया और अंत में मोमबत्ती को मिली बाईपास पर डिवाइडर पर लगा दिया गया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसमें प्रमुख रूप से दीपक सक्सेना पार्षद श्रीमती मृदुला गंगवार श्रीमती सीमा कपूर श्री योगेंद्र दलाल श्री हरपाल सिंह मौर्य राजेंद्र कुमार लखपत कश्यप मनीष गंगवार बलजीत सिंह वंश सिद्धार्थ मल्होत्रा सौरभ तेजपाल दयानंद शर्मा सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।