बरेली। शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को काला दिवस मनाया। इस मौके पर मृतक शिक्षामित्रों को याद कर उनको नमन किया गया और आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखा। शिक्षामित्रों ने कहा यही वह दिन है जब एक फैसले ने हजारों शिक्षामित्रों के सपनों को चूर कर दिया था। उसके बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को मुख्यमंत्री से संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौपा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव के नेतृत्व मे शुक्रवार को शिक्षामित्रों ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क मे एकत्र होकर काला दिवस मनाया। कपिल यादव ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों की सुध नही ले रही है। आज महंगाई चरम पर है। उनके सामने भरण पोषण की बड़ी दिक्कत पैदा हो गई है। समायोजन के रद्द हो जाने के बाद आठ सालों मे हजारो शिक्षामित्र अवसाद के चलते शहीद हो गए है। लेकिन सरकार को उन पर तरस नही आ रहा है। जिला महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने कहा कि 25 जुलाई का यह काला अध्याय हम सभी को कभी नही भूलेगा। शिक्षामित्रों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रदेश सभी डेढ़ लाख शिक्षामित्रों को नियमितिकरण करते हुए अन्य राज्यों की भांति बेतन देने, वंचित शिक्षामित्र को मूल विद्यालय वापसी, महिला शिक्षामित्र को उनके ससुराल मे स्थानांतरण करने, ईपीएफ व आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने, मृतक शिक्षामित्र को आर्थिक सहायता के साथ परिवार को एक नौकरी देने, सेवा मुक्त हो रहा शिक्षामित्र को जीवकोपार्जन के लिए सहायता देने उपलब्ध कराने की मांग की। इस अवसर पर अरविंद गंगवार, संतोष कुमार गंगवार, धर्मेंद्र पटेल, सुरेंद्र यादव, भगवान सिंह यादव, उत्तम कुमार, राकेश कुमार, अर्जुन सिंह, श्रवण कुमार, सर्वेश पटेल, कमलेश कुमार शर्मा, आसिम हुसैन, फरजंद अली, हरपाल सिंह, राजकुमार राजीव उपाध्याय, फुरकत अली आज लोग शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव