लखीमपुर खीरी- लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी तहसील में शहीद भगत सिंह के भांजे प्रो.जगमोहन सिंह का मोहम्मदी नगर में प्रथम आगमन पर ब्राह्मण वेलफेयर फाउंडेशन,व सिक्ख समुदाय साहित सभी धर्मों के लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ शहीद अशफाक उल्ला खाँ के पौत्र अशफाक उल्ला का भी स्वागत किया गया ब्राह्मण वेलफेयर फाउंडेशन की नगर एवं तहसील इकाई ने रोडवेज बस स्टाफ के निकट व सिक्ख समुदाय ने गुरुद्वारा मोहम्मदी मे स्वागत व शहीदों के चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धाञ्जलि प्रदान की,तथा संयोजक देवरंजन मिश्रा ने दोनों विभूतियो को माला पहनकर स्वागत किया। एवं संयोजक डा.सुशील शुक्ला ने प्रो जगमोहन सिंह को पटका प्रदान कर सम्मानित किया इस मौके पर तहसील अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त पाण्डेय,नगर महामंत्री डॉ.अनूप पाठक संरक्षक राजेंद्र शर्मा ,बच्चू लाल द्विवेदी,राजेंद्र कुमार मिश्रा साहित काफ़ी लोग मौजूद रहे।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी
शहीद भगत सिंह के भांजे प्रो.जगमोहन सिंह का मोहम्मदी नगर में आगमन पर हुआ स्वागत
