शहामतगंज में पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने वाला आरिफ गिरफ्तार

बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के इशारे पर 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद शहामतगंज में पुलिस पर फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने के आरोपी हजियापुर निवासी उपद्रवी आरिफ को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं फरार अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। तौकीर रजा खां के आह्वान पर जुमे की नमाज के बाद शहर में विरोध प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर फायरिंग करते हुए दुकानों में तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया था। इस मामले में फरार चल रहे उपद्रवी आरिफ को बारादरी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बवाल प्रकरण मे अलग-अलग थानों में कुल 10 मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिसमें 125 नामजद समेत करीब तीन हजार अज्ञात उपद्रवियों को शामिल किया गया था। पुलिस की विवेचना जैसे-जैसे तेज हो रही है, वैसे-वैसे बवाल में शामिल रहे उपद्रवियों के चेहरे बेनकाब होते जा रहे है। पुलिस ने और भी कई उपद्रवियों को चिहित कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि शहामतगंज में आईएमसी पार्षद अनीस सकलैनी के कहने पर आरिफ भीड के साथ आपतिजनक नारे लगाते हुए हथियारों से लैस होकर इस्लामिया ग्राउंड की तरफ बढ़ रहा था। पुलिस ने उसे शहामतगंज चौराहे के पास रोकने का प्रयास किया तो अनीस सकलैनी, साजिद सकलैनी, नदीम के साथ आरिफ ने पुलिस बैरियर तोड़ते हुए बदसलूकी की। उसने पेट्रोल बम पुलिस पर फेंक कर दंगा कराने की कोशिश की थी। इसके सहयोगियों ने पुलिस पर पथराव कर फायरिंग भी की थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *