शहर से गांव तक मना नए साल का जश्न, मनौना धाम मे उमड़े श्रद्धालु

बरेली देहात। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोगों ने नए साल का जश्न मनाया गया। मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ रही। कुछ लोग पिकनिक मनाने के लिए परिवार के साथ अलग-अलग स्थानों में गए। बच्चों ने झूले का आनंद उठाया और रेस्टॉरेंट में जाकर फास्टफूड का मजा लिया। गुरुवार को मनौना धाम पर नववर्ष में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए। भीड अधिक होने के कारण शहर की सड़कों पर दिनभर जाम लगा रहा। व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए दो प्लाटून पीएसी और आंवला, भमोरा, अलीगंज, बिशारतगंज थाने की पुलिस फोर्स लगानी पड़ी। मनौना धाम पर 31 दिसंबर की शाम से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया जो रात भर चलता रहा। 31 दिसंबर की दोपहर से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी। जो कि एक जनवरी को लाखों की संख्या में परिवर्तित हो गई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते बिसौली-आंवला मार्ग और आंवला नगर मे करीव पांच किलोमीटर दूर तक लंबा जाम रहा। जाम के कारण हजारों वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े। नए साल के स्वागत में वावा श्याम के भक्तों ने डीजे, पटाखों और जयकारों के साथ उल्लास व्यक्त किया। रात ठीक बारह बजे धाम वावा श्याम की जय के नारों से गूंज उठा। सुबह भगवान के दर्शन करने के लिए भक्तों की लम्बी लाइनें लग गई। घंटों लाइन में लगने के बाद भक्तों को भगवान के दर्शन मिल सके। नववर्ष के चलते दिनभर भीड़ रही। इसके उपरांत मंदिर महंत ओमेन्द्र महाराज ने श्रद्धालुओं के साथ सैकड़ों केक काटकर नववर्ष का स्वागत किया। सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से आंवला इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक सोमपाल सिंह, तीन थानों की पुलिस और दो प्लाटून पीएसी की तैनाती रही। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए महेन्द्र सिंह, सतीश सिंह, आयेंद्र सिंह चौहान, अभयेन्द्र सिंह चौहान, श्यामेन्द्र सिंह चौहान, मानवेन्द्र सिंह चौहान, अमित सिंह, संजीव कुमार सिंह, धीरेन्द्र सिंह, नवीन सिंघल, अखिलेश सक्सेना, राजेन्द्र गुप्ता, गौरव पाठक, संजय राजपूत, अखिलेश चौहान समेत सैकड़ों सेवादार सक्रिय रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *