शहर व देहात में कोरोना से बेपरवाह ग्राहक व दुकानदार

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। संक्रमण से जहां लोगों को और ज्यादा सजग होना चाहिए वहीं इस संक्रमण से लोग शहर के बटलर प्लाजा व कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में हालात बेपरवाह बने हुए है। अगर यही हालात बने रहे तो आने वाले दिनों में शहर व देहात में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ सकती है। जिला प्रशासन की ओर से रविवार को आए नए रोस्टर के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, सोना चांदी, कपड़ा, बर्तन व रेडीमेड की दुकाने मंगलवार को खुली थी। यह आदेश तो दुकानदारों और ग्राहकों ने भी मान लिया लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का ख्याल तक नहीं रखा गया। बटलर प्लाजा वाह कस्बा फतेहगंज पश्चिमी को देखकर यह स्थिति लग रही थी मानव जैसे मेला लगा हो बटलर प्लाजा में तो दो पहिया वाहन खड़े करने की जगह नहीं रह गई थी। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में भी रोस्टर के अनुसार खुली दुकानों में ग्राहक व दुकानदार दोनों बेपरवाह नजर आए किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का ख्याल नहीं रखा। बाजार में लोग बिना बात के ही नजर आ रहे थे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी सारे नियम कानून को ताक पर रखते हुए ग्राहक व दुकानदार अपनी जरूरतों को पूरा करने में लगे हुए थे। बटलर में लगभग साढ़े तीन सौ दुकानें मोबाइल बा कंप्यूटर की है प्रशासन ने मोबाइल और कंप्यूटर की दुकानों को एक साथ खोलने का रोस्टर जारी किया है जिसकी वजह से भीड़ काफी बढ़ गई सुबह नौ बजे से ही बाजार में जबरदस्त हलचल शुरू हो गई। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में भी रोस्टर के अनुसार खुली दुकानों पर ग्राहक एक दूसरे के ऊपर चढ़े हुए थे। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां लगातार उड़ रही थी। विशेषकर सोना चांदी, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर तो ग्राहक व दुकानदार बेपरवाह बने हुए थे। उन्हें कोरोना वायरस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *