फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। स्थानीय शराब एवं बियर विक्रेताओं द्वारा प्रिंट मूल्य से अधिक कीमत उपभोक्ताओं से वसूले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इन दुकान संचालकों द्वारा शराब की बिक्री अधिक रेट पर खुलेआम की जा रही है। शराब कारोबारी पुरानी शराब पर नए रेट लिखे स्टीकर चिपका कर बेच रहे आबकारी विभाग इस पूरी कालाबाजारी से जानबूझकर अनजान बना हुआ है। चर्चा है कि जिले में एक अधिकारी से कारोबारियों ने सेटिंग कर ली है। शहर, कस्बों व देहातो की दुकानों पर ज्यादातर बोतले और क्वार्टर के डिब्बे की सील खुली मिल रही है। शराब कारोबारियों ने डब्बे पर मोहर नुमा नए रेट छाप दिए हैं। क्वार्टर पर पीले रंग की चिप लगाकर उस पर नए रेट लिख दिए गए हैं और इसी पीली चिट के सहारे पुराने रेट को छुपा दिया गया है जबकि अलग अलग वैरायटी की बोतलों पर पुराने रेट पर प्रिंट कर नए रेट हाथ से लिख दिए है। इस पूरे मामले की जानकारी आबकारी के अफसरों को भी है लेकिन विभाग की ओर से अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। जिसको लेकर शहर, कस्बा व देहात में अब तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।।
बरेली से कपिल यादव